ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शातिर माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. ईकोटेक प्रथम और दनकौर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर माफिया मनोज उर्फ आसे को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए शातिर माफिया के कब्जे से पुलिस को फर्जी आधार कार्ड, अवैध पिस्टल और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए शातिर माफिया ने पुलिस पर फायरिंग की थी और भाग कर अपने चाचा के घर में छिप गया था. पकड़ा गए माफिया लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
चेकिंग के दौरान माफिया ने पुलिस पर की फायरिंग
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस को गुरुवार को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी, कि शासन द्वारा चिन्हित माफिया मनोज उर्फ आसे पुत्र जयपाल निवासी ग्राम इमलियाका, थाना ईकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर जो ग्राम इमलियाका की तरफ आ रहा है. साथ ही किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान अभियुक्त पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए अपनी कार से मौके से फरार हो गया था. जिसकी तलाश के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था.
चाचा के मकान से गिरफ्तार किया गया माफिया मनोज
जिसके बाद थाना इकोटेक प्रथम पुलिस, थाना दनकौर पुलिस व स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से संयुक्त प्रयास के तहत अभियुक्त मनोज उर्फ आसे को उसके चाचा के मकान से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 फर्जी आधार कार्ड व निशादेही से एक अवैध पिस्टल मय 08 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार ब्रेजा बरामद की गई है.