ग्रेटर नोएडा में पुलिस द्वारा फरार बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2 और पुलिस टीम के द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. फरार आरोपी सोनीपत निवासी मुकेश खत्री पुत्र श्री नरेन्द्र को संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी सेक्टर बीटा 2 ग्रेटर नोएडा से हुई है.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त मुकेश खत्री शातिर किस्म का अपराधी है. अभियुक्त ने बायो गैस के पेट्रोल पंप खोलने के लिये नोएडा की कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया से पंप का लाइसेंस लेने के लिये आवेदन किया गया था. इसके बाद पीएनबी बैंक जिन्द हरियाणा से लोन लेने के लिये कंपनी के लैटर पैड पर फर्जी पत्र तैयार कर मार्जिन मनी प्राप्त होने पर बैंक में दाखिल कर दो करोड़ रूपये का लोन पास करा लिया. इसके बाद आरोपी ने धोखाधड़ी करके कंपनी को मार्जिन मनी में दिये गये चैक को बाउन्स करा दिया. साथ ही कंपनी के सेल्स डायरेक्टर उत्कर्ष गुप्ता के साथ षडयन्त्र रचकर कम्पनी के बायर्स का डाटा चोरी कर लिया. इस डाटा को आरोपी ने अपनी कंपनी कृष्णा सीएनजी फिलिंग स्टेशन और अग्रणी गैस कंपनी और साथी उत्कर्ष गुप्ता द्वारा गुरूनर रिनूवल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपनी कम्पनी खोल ली गई. जहां बंटी बबली बन इन्होंने अपनी कंपनी में इन्वेसमेंट का लालच देकर कई लोगो से करोड़ों रुपए ठगे. कुछ दिन पूर्व इसके साथी उत्कर्ष गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. केस में बाकी फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बीटा 2 पुलिस द्वारा निरंतर दबिशें दी जा रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version