Gorakhpur: जिले खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या-10 के निवासी मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा के विवाह के लिए जब बारात बुलडोजर पर निकली तो सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Video-2024-07-10-at-8.56.42-AM.mp4


ससुराल के लोगों को दिया करारा जवाब
बताया जा रहा है कि शादी तय होने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने दूल्हे को ताना मारा था कि इस बार तो बाबा जी की पार्टी खलीलाबाद संतकबीरनगर में हार गई है। यह बात दूल्हे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने कहा कि बाबा जी हमारी आन बान शान हैं। घर पहुंचने पर उसने बारात में दूल्हे को ले जाने के लिए कोई महंगी एयरकंडीशनर कार नहीं बल्कि बुलडोजर को चुना।

बारात पर लोगों ने बरसाए फूल
परिवार के लोगों ने और संबंधियों ने उसे समझाया कि इससे वह हंसी और मजाक का पात्र बन जाएगा। लेकिन कृष्णा वर्मा और जिद पर आ गए। आखिरकार आज जब बुलडोजर पर बारात निकली और परछावन शुरू हुआ तो नगर क्षेत्र के लोगों ने उस पर फूल बरसाए।

चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर
“घुस जालें बिलिया में सांप बिच्छू गोजर, चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर” इस गाने पर बाराती झूम कर नाचे। इलाके में बुलडोजर पर निकली बारात चर्चा का विषय बनी हुई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version