Noida: राजधानी लखनऊ में चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद प्रदेश में अब तक सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट आ रहा है। जिलों में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद डॉ महेश शर्मा, डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसीईओ संजय खत्री शामिल हुए।
65 निवेशकों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा
इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में सांसद और अधिकारियों के साथ निवेशकों ने भी हिस्सा लिया। जिले में 1377 नई इकाइयां लगने जा रही हैं। इससे जिले में एक लाख 95 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश आएगा। इसमें 3 से 4 लाख रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। पूरे प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा औद्योगिक निवेश आए हैं। जिससे यहां के लोगों में खुशी का माहौल है। जिले में निवेश का सबसे बड़ा कारण इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी का माना जा रहा है। सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में 10 करोड़ से कम निवेश वाले 65 निवेशकों ने हिस्सा लिया।
“गौतमबुद्ध नगर रच रहा नया कीर्तिमान”
सांसद महेश शर्मा ने कहा बीजेपी की सरकार आने के बाद आज बड़ी संख्या में निवेशक खुलेमन से गौतमबुद्ध नगर में निवेश कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि पिछले साल जो यूपी इन्वेस्टमेंट समिट हुई, उसका 26 फीसद निवेश सिर्फ गौतमबुद्ध नगर में आया है। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन सरकार की बदौलत ही निवेशकों का यूपी में विश्वास बढ़ा है। इसका पूरा श्रेय केंद्र और राज्य सरकार को जाता है। सांसद महेश शर्मा ने कहा कि इसकी नींव तब ही रख दी गई थी, जब जिले में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ऐलान हुआ था, यहां पर बढ़ते विकास को देखते हुए कंपनियों ने आज जिले में निवेश करने के इच्छा जताई है। इस दौरान सांसद महेश शर्मा ने सभी निवेशकों का आभार जताने के साथ उन्हें बधाई भी दी।