दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर रिंकू सिंह को मौका दिया गया. तो वहीं रिंकू सिंह ने अपने इस मौके को काफी अच्छे से बांग्लादेश के खिलाफ भुनाया भी है. इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए महज 29 गेंदों में 53 रन बनाए. अपनी पारी में रिंकू सिंह ने 3 छक्के और 5 चौके लगाए. टीम इंडिया को मुश्किल वक्त में रिंकू ने संभाला और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर 108 रनों की बेहतरीन साझेदारी की.

रिंकू ने 26 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
रिंकू सिंह जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तो टीम इंडिया अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद रिंकू ने आते ही बांग्लादेशी गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. रिंकू सिंह ने बांग्लादेशी स्पिनर्स को मजा चखाते हुए सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. ये रिंकू सिंह के टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक है. इश मैच की बड़ी बात ये है कि काफी समय बाद टीम इंडिया ने रिंकू को नंबर 5 पर खेलने का मौका दिया, जो कि रिंकू की फेवरेट पोजिशन है और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया.

अर्धशतक से पहले हार्दिक से पड़ी थी रिंकू को डांट
नीतीश रेड्डी के आउट होने के बाद जब हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए, तो उन्होंने आते ही रिंकू को डांट दिया. रिंकू ने एक रन के लिए हार्दिक को दौड़ाया और इसके बाद हार्दिक ने रिंकू पर चिल्लाते हुए कहा कि तुमने कॉल तेज नहीं की. मतलब रिंकू ने कॉल तो की लेकिन वो हार्दिक को सुनाई नहीं दी. खैर रिंकू का ध्यान इस बात से नहीं भटका और उन्होंने अर्धशतक जमाकर ही दम लिया.

रिंकू को सीरीज का दूसरा मैच बहुत भाता है
रिंकू सिंह ने अपने अब तक के करियर में सिर्फ 18 टी20 पारियां खेली हैं और उनका औसत 58 से ज्यादा का है. मगर आपको बता दें कि रिंकू को सीरीज का दूसरा मैच बहुत भाता है. करियर की बात करें तो रिंकू ने अब तक की सीरीज के दूसरे मैचों में 6 पारियों में 123 से ज्यादा की औसत से 247 रन जमाए हैं. इस दौरान रिंकू का स्ट्राइक रेट भी 190 से ज्यादा का रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version