नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ऑनलाइन महिला से धोखाधड़ी कर 9 लाख 60 हजार रुपये ऐंठने वाले अभियुक्त को धर दबोचा है. थाना साइबर क्राइम पुलिस ने अभियुक्त आसिफ अली पुत्र अफसर अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके साथ ही मिले सबूतों के आधार पर आईपीसी धारा 468 की भी बढ़ोत्तरी की गई है. बता दें कि आरोपी ने सोशल मीडिया फेसबुक द्वारा महिला से दोस्ती कर उसके द्वारा भारत भेजे गए गिफ्ट को मुंबई कस्टम द्वारा पकड़े जाने और कस्टम ड्यूटी अदा करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई.
ऐसे देते थे ठगी की घटना को अंजाम
अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी मुलाकात रवि नाम के लड़के से जनपद सहारनपुर में एक होटल में आते-जाते हुई थी. युवक ने खुद को जनपद गाजियाबाद का निवासी बताया था. उस वक्त मुझे कुछ पैसों की सख्त जरूरत थी मैंने रवि से अपनी बात शेयर की. तो रवि ने मुझे बताया कि तुम अपना एक बैंक खाता खुलवा लो. जिसमें सरकारी धन आएगा, उसमें से 30 प्रतिशत कमीशन तुम्हारा रहेगा और शेष मुझे दे देना. जिस पर मैंने अपने आधार कार्ड में अपने पिताजी के स्थान पर अपने दादा का नाम एडिट करवा कर बैंक खाता खुलवा दिया और फिर उस खाते में पैसे आए थे. जिसका कमिशन मुझे रवि ने दिया था. मैंने अपने दो-तीन आधार कार्ड अलग-अलग पते पर बनवा रखे हैं. जिससे पुलिस मुझे पकड़ न सके.