Noida: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत के लोगों में आक्रोश है। जगह-जगह हिंदू समाज के लोग बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा में विराट धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के लोगों के साथ साधु संत भी हिस्सा ले रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन सांसद महेश शर्मा की अगुआई में किया जा रहा है। जिसमें हजारों लोग पहुंचे हैं।

बड़ी संख्या में लोग हुए एकत्रित
नोएडा के सेक्टर 33 में हिंदू समाज के लोग बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर एकत्रित हुए हैं। इस धरना प्रदर्शन में हिंदू संगठनों के सीनियर नेताओं के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। सभी ने एक सुर में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो और सनातन धर्म के मंदिरों को न तोड़ा जाए। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है। वहीं, धरना स्थल के पास सुरक्षा में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बांग्लादेश को संदेश देने के लिए एकत्रित हुआ हिंदू
इस मौके पर सांसद महेश वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और इस्कॉन मंदिरों में तोड़फोड़ की सूचना लगातार मिल रही है। इसी के विरोध में आज धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश को संदेश देना चाहते हैं कि हिंदुओं पर अत्याचार बंद करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा को लेकर चिंतित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस विषय पर गंभीर हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version