नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव में पुलिस द्वारा किसानों को परेशान करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित किसान ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है. देश के अन्नदाताओं की गुहार का मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. साथ ही गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नरेट के सीनियर अधिकारियों को जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

किसान की शिकायत का पुलिस ने नहीं लिया था संज्ञान
दरअसल सोरखा गांव के एक किसान की जमीन पर अवैध भूमाफियाओं ने कब्जा करने की कोशिश की थी. जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने पुलिस से शिकायत की. मगर किसान की शिकायत पर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. उल्टा पुलिस द्वारा किसान को ही प्रताड़ित किया जाने लगा. साथ ही किसान ने तत्कालीन एसएचओ और सब इंस्पेक्टर पर फर्जी मुकदमा लगाने का आरोप भी लगाया है. जिसके बाद पीड़ित ने हारकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से गुहार लगाई. जिसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के अनुसार अब तत्कालीन सेक्टर 113 थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की जांच की जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version