Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रईसजादों की दबंगई की एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक के बाद एक बदमाश थार से उतरकर टोल तोड़ने के बाद टोल कर्मचारियों से बत्तमीजी करता है। जब टोल कर्मचारियों द्वारा तेज रफ्तार वाहन से टोल स्टैंड तोड़ने और टोल भरने की बात कही जाती है, तो अपनी रईसी के धमंड में चूर युवा थप्पड़ मारकर लाठी-डंडों से मारपीट करते हैं।
ग्रेटर नोएडा में रईसजादों ने दिखाई दबंगई
ग्रेटर नोएडा से दनकौर इलाके के रैंप टोल प्लाजा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दबंग युवकों ने पहले तेज रफ्तार बेरियर थार गाड़ी से टोलबूथ को तोड़ा और फिर टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर की मारपीट भी की। इस दौरान दबंग युवकों ने टोल कर्मचारियों को लाठी-डंडे से जमकर पीटा और टोल बूथ पर भी खूब तोड़फोड़ की।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि रईसजादों ने पहले टोलबूथ को तेज रफ्तार थार से तोड़ा, फिर टोल भरने को लेकर कर्मचारियों और युवाओं के बीच कहासुनी होने लगी। इस दौरान थार से एक के बाद एक युवा बाहर निकलता है और कर्मचारियों संग झड़प हो जाती है। इसी बीच एक बदमाश ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे बाद लाठी-डंडों से मारपीट शुरु हुई। कर्मचारियों के पीछे हटने पर दबंगों ने टोल बूथ में खूब तोड़-फोड़ कर दी। जिसके बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस टीम का हुआ गठन, जल्द होगी गिरफ्तारी
इस पूरे मामले के बारें में अब थाना दनकौर पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया है। सीसीटीवी के मुताबिक, वाहन संख्या यूपी 16 डीयू 8194 महिंद्रा थार से घटना को अंजाम दिया गया था। जोकि बरामद कर ली गई है। ये गाड़ी अभिषेक नगर पुत्र खचेरु निवासी ग्राम जुनेदपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर के नाम पर रजिस्टर्ड है। साथ ही पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।