ग्रेटर नोएडा: अथॉरिटी ने फिर एक बार अवैध प्लाटिंग करने वालों को सबक सीखाया. प्रशासन ने सुनपुरा गांव में अधिसूचित एरिया की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया. इस दौरान करीब 2.30 लाख वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमणकारियों से छुड़वाया गया. मार्केट में इस जमीन की कीमत तकरीबन 460 करोड़ बताई जा रही है

अथॉरिटी के CEO के निर्देश पर कार्रवाई


बता दें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के CEO एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते परियोजना विभाग अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में सुनपुरा गांव में कुछ कालोनाइजर अधिसूचित एरिया (खसरा नंबर-403, 405, 406, 407, 408, 410, 411, 438, 444, 401, 434, 435, 442 व 430 आदि) में बाउंड्री बनाकर अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे. अथॉरिटी की तरफ से नोटिस जारी की गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ, जिसके चलते प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में वर्क सर्किल दो की टीम ने जोरदार कार्रवाई की. इस टीम में उनके साथ मैनेजर स्वतंत्र वर्मा और सहायक प्रबंधक राजीव मोटला व अन्य स्टाफ भी शामिल रहे.

करीब 3 घंटे चली प्रशासन की कार्रवाई


बता दें अथॉरिटी के सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय थाना पुलिस की मौजूदगी में टीम ने खसरा नंबरों की लगभग 2.30 लाख वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराई. खसरा नंबर- 407 व 434 की जमीन पर आंषिक रूप से अतिक्रमण हटाया गया है. इस कार्रवाई में 7 बुल्डोजरों का इस्तेमाल किया गया. करीब 3 घंटे तक कार्रवाई चली.

ACEO अन्नपूर्णा गर्ग ने दी कड़ी चेतावनी


इस दौरान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ACEO अन्नपूर्णा गर्ग ने चेतावनी दी है कि अथॉरिटी की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.वहीं सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है. ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version