Greater Noida: विभिन्न समस्याओं को लेकर सेक्टर 3 के ब्लॉक सी पार्क में नेफोवा की बैठक निवासियों के साथ हुई। निवासियों ने बताया कि गार्बेज कलेक्शन, सड़क, सीवर सहित कई समस्याएं हैं। सेक्टर की बाउंड्री और एंट्री/एक्जिट नहीं होने से चोरी और बदमाशी भी बढ़ गई है। मच्छरों का प्रकोप इतना ज्यादा है लेकिन प्राधिकरण की फॉगिंग टीम ध्यान नहीं देती। शेड्यूल बनाकर बस खानापूर्ति कर दी जाती है। शाम के बाद मच्छरों की वजह से पार्क में जाना मुश्किल है।

सड़क पर जगह-जगह भरा पानी


स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीवर लाइन, मेन लाइन से कनेक्ट नहीं है, जगह जगह सीवर का पानी भरा है, इससे सेक्टर में रहना दूभर हो गया है। 130 मीटर सड़क से जोड़ने वाली मुख्य सड़क अधूरी है। 60 मीटर सड़क की तरफ जोड़ने वाली मुख्य सड़क में कूड़े और मिट्टी का अंबार लगा है। सेक्टर में काफी लोग रहने लगे हैं लेकिन अभी तक कम्युनिटी भवन या कमर्शियल कॉम्प्लेक्स नहीं बना है। उसके लिए निर्धारित स्थान पर अतिक्रमण है।

आंदोलन की दी चेतावनी


नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने निवासियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जाने की बात कही। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी देते हुए बोला कि अगर इस सेक्टर की अनदेखी जारी रही तो बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में नेफ़ोवा की तरफ से दीपांकर कुमार, सौरभ शुक्ला, रोहित मिश्रा, शिवकिशन सुथार, दिनकर पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

बैठक में ये रहे उपस्थित

निवासियों की ओर से नीलम यादव, जय प्रकाश सिंह, सुशील पांडेय, मोहन सिंह, तृषा यादव, विकास कुमार, आलोक चौधरी, रोहित सैनी, कारण शर्मा, श्याम चौधरी, पवन सिंह चौहान, एच सी मलकानी, जसबीर नागर, धनंजय सिंह, दीप भास्कर, अक्षय धीमान, नीरज शर्मा, अशोक राज कौशिक, मुकेश नागर, आशीष, अंकुर जैन, विपुल, अनिल त्यागी, चंद्रशील सिंह, जितेंद्र वर्मा, कुलदीप तिवारी, रीता प्रसाद, योगेश कुमार, देव राज तिवारी, दिलीप सिंह, रामपाल सिंह, विजेता चौधरी, आर बी प्रसाद, अखिलेश कुमार, के एस पटवाल, कृष्ण वर्मा, जसबीर सिंह,जय प्रकाश सिंह सहित सेक्टर 3 के कई गणमान्य निवासी उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version