रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का खुमार युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इसके लिए युवा अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकिचाते हैं. मकसद होता है सिर्फ एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लाइक्स बटोरने का. मगर उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि उनकी ये दीवानगी कब उनके और दूसरों के लिए एक दर्दनाक हादसे का सबब बन जाए. सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में नोएडा स्टेडियम में रील बनाने की यही दीवानगी देखने को मिली है.

युवक ने जमकर की स्टंटबाजी, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल नोएडा स्टेडियम में एक युवक ने अपनी बाइक से जमकर उत्पात मचाया. युवक ने रील बनाने के लिए स्टेडियम में बिना किसी खौफ के जमकर स्टंटबाजी की. वहीं युवक की स्टंटबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे युवक रील बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहा है.

युवक का कटा 33 हजार 500 रुपये का चालान
वहीं युवक का वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस का डंडा चल गया है. ट्रैफिक पुलिस ने युवक का 33 हजार 500 रुपये का चालान काटा है. रील बनाना और सड़क पर स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version