नोएडा प्राधिकरण की अब E साइकिल परियोजना ख़त्म करने की तैयारी है. दरअसल प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल की अनदेखी के चलते परियोजना ठप हो गई है. नोएडा प्राधिकरण ने E-साइकिल परियोजना के नाम पर करोड़ो रुपये बर्बाद कर दिए हैं.

17 अप्रैल 2023 को की गई थी परियोजना की शुरुआत
आपको बता दें कि 17 अप्रैल 2023 को नोएडा की स्थापना दिवस पर इस परियोजना की शुरुआत की गई थी. इस परियोजना से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने का दावा किया गया था. शहर के 62 स्थानों पर E साइकिल स्टैण्ड बनाये गए थे. परियोजना के तहत 620 E साइकिल चलाने का दावा किया गया था. वहीं E साइकिल स्टैण्ड बनाने में प्राधिकरण का करोड़ों रुपये बर्बाद हो गए. नवम्बर 2022 में साइकिल चलाने वाली एजेंसी का चयन कर MOU हुआ था. इससे नोएडा को पॉल्यूशन फ्री बनाने का दावा फेल हो गया है. करोड़ो रुपयों की लागत से बने सभी 62 साइकिल स्टैंडों को बंद कर दिया जाएगा. साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है.

कंपनी प्रबंधक को ब्लैक लिस्ट करने के लिए नोटिस जारी
साइकिल संचालन की जिम्मेदारी टर्बन मोबिलिटी कंपनी को सौंपी गई थी. जिसमें चार महीने में कंपनी को प्रथम फेज का सौ प्रतिशत संचालन 31 डाक स्टेशन पर शुरू करना था लेकिन वह आज तक पूरा करने में असफल रही है. कंपनी मियाद खत्म होने के एक साल बाद भी ई साइकिल संचालन का काम पूरा नहीं कर सकी है. नोएडा ट्रैफिक सेल महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि कंपनी प्रबंधक को ब्लैक लिस्ट करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version