Delhi: लोकसभा चुनाव का शखंनाद हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार 16 मार्च को दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार 7 चरणों में वोटिंग की जाएगी. अलग-अलग चरणों में राज्यों में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है. आप भी यहां जानें लोकसभा चुनाव 2024 का पूरे शेड्यूल के बारे में.

7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 7 चरणों में किया जाएगा. इस दौरान पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी.

चुनाव आयोग ने दी जानकारी

मुख्य आयुक्त राजीव कुमार के साथ दोनों चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के चुनाव पर पूरे दुनिया की नजर है. हम इस चुनाव की तैयारी दो साल से कर रहे थे. 97 करोड़ वोटर इस चुनाव में अपना मतदान करेंगे. इस बार लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है.

चुनाव से जुड़ी बड़ी जानकारी

चुनाव आयुक्त ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे. 55 लाख EVM का प्रयोग किया जाएगा. साथ ही 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version