जब से प्रदेश में योगी का शासन चल रहा है तब से अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर जा चुके है या फिर सलाखों के पीछे पहुंच चुके है. पिछले चंद दिनों में नोएडा पुलिस की तो चारों ओर तारीफ हो रही है, क्योंकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. लगातार बदमाशों की कमर तोड़ने का काम जारी है. पिछले एक हफ्तों की बात करें तो 3 गैंग की कमर पुलिस तोड़ चुकी है.

तीन गैंगों के 7 बदमाश पुलिस हिरासत में
इन तीन गैंगों में पहला ठग ठग गैंग है. जिसके दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा टोपी गैंग है जिसके भी दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से 6 बदमाश अभी भी फरार है. वहीं तीसरा गिरोह केटीएम बाइक से मोबाइल और चेन स्नैचिंग का है. जिसके तीन अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा है.

बदमाशों के खिलाफ दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज
ठग ठग गैंग के दोनों बदमाशों के खिलाफ नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. दोनों बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में खड़ी कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं टोपी गैंग के शातिर बदमाश गोलू उर्फ दिलशाद और आमिर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों लूट और चोरी की वारदातें कर चुके हैं. बता दें कि शातिर चोर टोपी लगाकर घूमते हैं फिर एक साथ रेकी कर लूट और चोरी की वारदात करके रफूचक्कर हो जाते थे. साथ ही केटीएम बाइक से मोबाइल और चेन स्नैचिंग करने वाले तीन अभियुक्तों में शिवम कालू, अनिकेत गुप्ता और गौतम शामिल है. इनके आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version