पिछले कुछ सालों में द‍िल्‍ली-एनसीआर में मकानों की कीमतों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई हैं. इसको लेकर हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से साफ हो गया था क‍ि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट (नोएडा एक्‍सटेंशन) में मकानों की कीमतें प‍िछले 5 साल में दोगुनी हो गई है. इतना ही नहीं जानकारों की मानें तो आने वाले समय में नोएडा से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में कीमत में इजाफा होने का ये सिलसिला जारी रहेगा. वहीं अब एनारॉक की एक और र‍िपोर्ट में दिल्ली-एनसीआर में नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास मकान की कीमत में पिछले 5 सालों में 66 फीसदी के इजाफे का दावा किया गया है.

द‍िल्‍ली-एनसीआर ही नहीं बेंगलुरु में भी बढ़ी कीमतें
वहीं दूसरी ओर बात करें बेंगलुरु की तो बेंगलुरु के गुंजूर में कीमतें 69 फीसदी बढ़ गई हैं. रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास मकानों की औसत कीमत सितंबर 2024 की तिमाही में 8,400 रुपये प्रति वर्ग फुट रही, जो कि साल 2019 में 5,075 रुपये प्रति वर्ग फीट थी. इसके अलावा एनसीआर के बाहरी क्षेत्र सोहना में कीमत 43 फीसदी बढ़कर 4,120 रुपये प्रति वर्ग फुट से 5,900 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई हैं.

द्वारका एक्सप्रेसवे पर कीमतों में 93 फीसदी हुआ इजाफा
द्वारका एक्सप्रेसवे पर आवास की औसत कीमत में 93 फीसदी की महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई. यहां कीमत 5,359 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़कर 10,350 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई हैं. बेंगलुरू के बाहरी क्षेत्र गुंजूर में आवास की कीमत 5,030 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़कर 8,500 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई हैं. द‍िल्‍ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतों में कोव‍िड के बाद से तेजी से इजाफा हुआ हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version