Noida: नोएडा पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में DLF तिराहे के पास मुठभेड़ के दौरान 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान चारों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इन्हें पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान अनस पुत्र अयाज निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली, शाहनवाज पुत्र सरफुद्दीन निवासी नया बांस सेक्टर-15 नोएडा, समीर पुत्र सलीम निवासी सेक्टर-16 नोएडा और एजाज आलम पुत्र मोहम्मद जमील जे.जे. कालोनी सेक्टर-16 नोएडा के रूप में हुई है. पकड़े गए सभी बदमाश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

पुलिस की नाकाबंदी में फंसे बदमाश
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर 30 इलाके के B-11 क्षेत्र में वारदात के अंजाम देने वाले बदमाश बाइक और स्कूटी से DLF की तरफ से नोएडा सेक्टर-18 की तरफ जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने DLF तिराहे पर नाकाबंदी कर दी। पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी उधर से गुजर रहे बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. पुलिस को आता देखकर बदमाशों ने फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया. इस दौरान चारों बदमाशों को गोली लग गई.

चोरी की बाइक, रिक्शा बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक ई-रिक्शा, स्कूटी, चोरी की बाइक, 4 अवैध तमंचे(315 बोर), 5 जिंदा कारतूस, 6 खोखा कारतूस, लूट के 2 लाख 5 हजार रुपए कैश, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट व राशन कार्ड आदि जरूरी समामान बरामद किया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version