इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा दक्षिण एशिया के अग्रणी ट्रैवेल शो SATTE 2024 की शुरूआत इंडिया एक्‍सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा, दिल्‍ली एनसीआर में हुई। यह इवेंट 22 से 24 फरवरी 2024 तक चलेगा। इसकी थीम होगी ‘इंक्‍लूसिव एण्‍ड सस्‍टेनेबल टूरिज्‍म’। यह 31वां संस्‍करण है और यह वैश्विक पर्यटन उद्योग के लिये एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। साल दर साल हो रही वृद्धि इस बात का सबूत है कि इसमें 1,500 से ज्‍यादा एक्जिबिटर्स और 50,000 से ज्‍यादा प्री-रजिस्‍टर्ड ट्रेड अटेंडीज का शानदार आंकड़ा बन चुका है। यह लोग भारत और दुनियाभर से आएंगे और इनमें 1000 घरेलू तथा अंतर्राष्‍ट्रीय खरीदार भी शामिल हैं।

250 अंतर्राष्‍ट्रीय खरीदारों और प्रतिनिधियों की मेजबानी कर रहा

भारत सरकार के वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के साथ मिलकर SATTE 2024 दुनिया के 250 अंतर्राष्‍ट्रीय खरीदारों और प्रतिनिधियों की मेजबानी कर रहा है। यह सर्विसेस एक्‍सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एसईपीसी) के माध्‍यम से हो रहा है और पहली ‘अतिथि: एन एक्‍सक्‍लूसिव रिवर्स बायर-सेलर मीट’ का हिस्‍सा है। इससे इनबाउंड टूरिज्‍म और भी बढ़ेगा और भारतीय पर्यटन उद्योग के साझेदारों के लिये व्‍यवसाय के मौके बनेंगे।

भारत की पर्यटन सचिव ने SATTE की लगातार सफलता की प्रशंसा की

भारत सरकार की पर्यटन सचिव, उप मंत्री श्रीमति विद्यावती ने SATTE की लगातार सफलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘‘SATTE 2024 दुनिया में भारत की बढ़ती मौजूदगी के साथ सही समय पर एक मंच दे रहा है, जो कि भारत को दुनिया के‍ लिये आतिथ्‍य-सत्‍कार के प्रमुख गंतव्‍य के रूप में दिखाता है। यह दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। यह उत्‍कृष्‍ट आयोजन नई भागीदारियाँ करने, आर्थिक वृद्धि और सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान का प्रेरक है।’’

‘‘SATTE 2024 दक्षिण एशिया में पर्यटन के परिदृश्‍य पर एक अमिट छाप छोड़ेगा’’

थाईलैण्‍ड की माननीय पर्यटन एवं खेल मंत्री सुश्री सुदावन वांगसुफाकिटकोसोल ने भी SATTE 2024 को लेकर अपने विचार व्‍यक्‍त किये। उन्‍होंने भारत के पर्यटन बाजार के साथ रिश्‍ते मजबूत करने में उसका महत्‍व बताया। उन्‍होंन कहा, ‘‘मुझे विश्‍वास है कि SATTE 2024 दक्षिण एशिया में पर्यटन के परिदृश्‍य पर एक अमिट छाप छोड़ेगा। यह मजबूत रिश्‍तों को बढ़ावा देगा और यात्रा के मा‍मले में वैश्विक उत्‍कृष्‍टता के लिये क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाएगा।’’

‘‘भारत की आमदनी 2028 तक 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की उम्‍मीद’’

इंफॉर्मा मार्केट्स- इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री योगेश मुद्रास ने कहा, ‘‘साल के पहले और प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय टूरिज्‍म शो के तौर पर  SATTE 2024 को भारत और दुनिया के पर्यटन बाजारों से शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला है। भारत के बढ़ते पर्यटन उद्योग का नजारा दिखाने में पूरी भूमिका निभाने के लिये प्रतिबद्ध होकर हम पर्यटन की संपूर्ण महत्‍व श्रृंखला को एकजुट करते हैं। विजिटर एक्‍सपोर्ट से भारत को होने वाली आमदनी 2028 तक 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की उम्‍मीद है और SATTE 2024 भारतीय पर्यटन के लक्ष्‍यों को हासिल करने का आधार बनेगा।’’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version