रियल एस्टेट कंपनी एमआई बिल्डर्स के लखनऊ के ठिकानों के साथ आयकर विभाग ने नोएडा में पूर्व आईएएस अफसर राकेश बहादुर के घर पर तलाशी ली। जेपी ग्रीन टाउनशिप में रहने वाले राकेश बहादुर के विला में आयकर विभाग की टीम पुलिस की मौजूदगी में छानबीन की। सूत्रों के अनुसार, पूर्व आईएएस ने अपनी काली कमाई को एमआई बिल्डर्स के पास निवेश किया था। राकेश बहादुर बसपा और सपा सरकार में कई अहम पदों पर तैनात रह चुके हैं।

बिल्डर्स के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मिले सुराग
सूत्रों के मुताबिक, एमआई बिल्डर्स के ठिकानों पर छापे में पूर्व आईएएस के आवास का पता चलने के बाद आनन-फानन में सर्च वारंट लेकर कार्रवाई की। छापेमारी में करोड़ों की चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके बाद पूर्व आईएएस से गहनता से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। वहीं, दूसरी ओर लखनऊ में भी एमआई बिल्डर्स के संचालक मोहम्मद कादिर अली से पूर्व आईएएस के साथ कारोबारी रिश्तों को लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में दोनों के बीच करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन होने के सुराग हाथ लग चुके हैं। संपत्तियों के दस्तावेजों की जांच के बाद यह रकम कई गुना अधिक होने की उम्मीद है।

बसपा सरकार में भूमि घोटाले में भी फंसे थे
बता दें कि आयकर जांच की दायरे में आए पूर्व आईएएस राकेश बहादुर बसपा सरकार में अंजाम दिए गए भूमि घोटाले में भी फंसे थे। उनके खिलाफ सीबीआई ने भी जांच की थी। बाद में हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए भविष्य में उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दूर रखने का आदेश दिया था। हालांकि सपा सरकार आने पर उन्हें दोबारा नोएडा में ही तैनात कर दिया गयाथा। बाद में शासन में भी अहम पदों पर तैनाती दे दी दी गई थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version