Greater Noida: यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में निर्माणाधीन मेडिकल डिवाईस पार्क में सरकार के Comman Scintific Facility (CSF) के निर्माण प्रगति का फार्मा विभाग के संयुक्त सचिव आरपी सिंह ने स्थलीय निरीक्षण यमुना प्राधिकरण की टीम के साथ किया। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ० अरूणवीर सिंह द्वारा संयुक्त सचिव को सभी निर्माणाधीन CSF की बिल्डिंगों का दौरा करवाया गया। सर्वप्रथम MDP के अन्तर्गत CS बिल्डिंग 8 और 9 का दौरा किया गया।

कई बिल्डिंगों का कार्य पूरा
प्रशासनिक कार्यालय ब्लॉक+इन्क्यूबेशन सेंटर और उत्कृष्टता केंद्र, कौशल विकास और इन्क्यूबेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण हो चुका है और फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। प्राधिकरण की CSF 3 बिल्डिंग में आरससी का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही CSF-1 (G) में RCC का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरूणवीर सिंह के साथ-साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति, कपिल सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी,  शैलेन्द्र भाटिया व शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी मौजूद रहे। आरपी सिंह ने प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही भारत सरकार से हर सम्भव सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version