दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन से हर देशवासी दुखी है और श्रद्धांजलि दे रहा है। रतन टाटा ने अपनी सारी जिंदगी देश के नाम कर दी थी। सादगी भरी जिंदगी जीने वाले रतन टाटा बड़े दरियादिल थे और करोड़ों लोगों की प्रेरणा रहे। लेकिन रतन टाटा खुद आजीवन अकेलेपन का शिकार रहे। रतन टाटा ने न तो कभी शादी की और न ही बच्चे हैं। हालांकि, उन्हें चार बार प्यार जरूर हुआ और शादी के करीब भी पहुंचे थे लेकिन बात नहीं बन पाई।

सिमी ग्रेवाल के साथ रिलेशनशिप में थे
रतन टाटा ने कभी एक्टर सिमी ग्रेवाल को डेट किया था और दोनों रिलेशनशिप में थे। यह बात खुद सिमी ने साल 2011 में एक इंटरव्यू में बताया था। हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों का रिश्ता टूट गया। रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त रहे। वहीं, रतन टाटा जब सिमी ग्रेवाल के शो में आए थे तो उन्होंने भी अपनी जिंदगी के कई खुलासे किए थे।

पत्नी और परिवार के लिए तरसने की बात कही थी
सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा से पूछा कि कभी शादी क्यों नहीं की? इस पर रतन टाटा ने कहा था ‘बहुत सारी चीजें हुईं, जिन्होंने मुझे शादी करने से रोक दिया। टाइमिंग सही नहीं रही और फिर काम में इतना मशगूल हो गया कि टाइम ही नहीं मिला। कई बार शादी करने के नजदीक पहुंचा, पर बात नहीं बनी। रतन टाटा ने बताया था कि उन्हें चार बार प्यार और बात शादी तक भी पहुंची थी। लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से बात बिगड़ गई। हालांकि उन्होंने कहा था कि कई बार मुझे पत्नी या परिवार न होने के कारण अकेलापन महसूस होता है। मैं इसके लिए तरसता हूं।

लॉस एंजेलिस में रतन टाटा को हुआ था पहली बार प्यार
रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में एक बार अपने पहले प्यार के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि लॉस एंजेलिस में प्यार हुआ और लगभग शादी होने वाली थी। लेकिन उसी समय मैंने वापस जाने का निर्णय ले लिया था, क्योंकि लगभग सात साल से अपनी दादी से दूर था, जो बीमार थीं। दादी की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए मैं उनसे मिलने वापस आया और सोचा कि जिससे मैं शादी करना चाहता हूं वह मेरे साथ भारत आएगी। लेकिन 1962 के भारत-चीन युद्ध के कारण उसके माता-पिता उसके इस कदम से सहमत नहीं थे और रिश्ता टूट गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version