कांवड़ियों को इस बार किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन काफी सतर्क है. साथ ही आस्था के इस पर्व पर कांवड़ियों की आस्था को ठेस ना लगे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. इसके लि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर सड़क किनारे स्टॉल, मांसाहार बेचने वाले रेस्तरां और शराब की दुकानों को कवर किया जाएगा. गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन के अनुसार, इन दुकानों को तिरपाल या किसी ऐसी चीज़ से छिपाया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे यात्रियों को दिखाई न दें.

कांवड़ियों की यात्रा को सहज बनाने को दुकानें होंगी कवर
गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने बताया कि “इसका उद्देश्य कांवड़ियों की यात्रा को सहज बनाना है. जिससे उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए. वे अपने साथ पवित्र जल लेकर चलेंगे और रास्ते में शराब की दुकानें और मांसाहारी सामान देखकर उन्हें परेशानी होगी. 500 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे चालू किए जा चुके हैं, गड्ढों को भरा जा रहा है, यात्रा में बाधा डालने वाली पेड़ों की टहनियों को काटा जा रहा है, स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जा रहा है और व्यापक सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं. इस तरह नोएडा और ग्रेटर नोएडा कांवड़ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. यह शिव भक्तों की हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री की वार्षिक तीर्थयात्रा है, जो 22 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी.”

जिला प्रशासन ने लगभग 400 मज़दूरों को काम पर रखा
डीएम कुमार ने कहा, “यात्रा के लिए मार्ग तैयार करने के लिए जिला प्रशासन ने लगभग 400 मज़दूरों को काम पर रखा है. हम कांवड़ यात्रा मार्ग पर एंबुलेंस भी खड़ी करेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में कांवड़ियों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया जा सके. इसके अलावा, जिला प्रशासन ने स्थानीय अस्पतालों को सांप के काटने की दवाएं मुहैया कराई हैं क्योंकि इन यात्राओं के दौरान सांप के काटने के कई मामले सामने आते हैं. प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए मार्ग के किनारे स्थानीय मंदिरों के पुजारियों के साथ बैठकें भी की हैं. स्थानीय मंदिरों की साफ-सफाई की गई है और भीड़ प्रबंधन पर चर्चा करने के लिए पुजारियों के साथ बैठकें की गई हैं. हमने पुजारियों को निर्देश दिया है कि भीड़ को कैसे संभालना है.”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version