चुनावों के दौरान एक मैडम की फोटो वायरल हुई थी जी हां हम उन्हीं पीली साड़ी वाली मैडम की बात कर रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान बूथ से ईवीएम लेकर जाते हुए पीली साड़ी पहने हुए एक मैडम की फोटो काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद रातों-रात उन्हें काफी लोग जानने लगे थे. 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें मोहनलालगंज के बूथ पर देखा गया. तो वहीं इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भी लोगों को पीली साड़ी वाली मैडम के नए लुक का बेसब्री से इंतजार है. लोग जानने को बेताब हैं कि इस बार पीली साड़ी वाली मैडम किस पोलिंग बूथ पर नजर आएंगी।

20 अप्रैल के बाद पता चलेगा कहां लगी है ड्यूटी
रीना द्विवेदी लखनऊ के गोमती नगर में रहती हैं और लोक निर्माण विभाग में सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं. उनका एक बेटा है जो गोमती नगर में ही उनके साथ रहता है. वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है.रीना ने बताया कि 20 अप्रैल के बाद लिस्ट आ जाएगी. उसके बाद ही पता चलेगा कि इस बार उनकी ड्यूटी कौन से बूथ पर लगाई गई है. अभी बूथ तय नहीं हुआ है.

फोटो वायरल होने के बाद जिंदगी में आए बड़े बदलाव
रीना की मानें तो फोटो वायरल होने के बाद उनकी जिंदगी में बड़े बदलाव आए. अब लोग देखते ही सेल्फी लेते हैं और पीली साड़ी वाली मैडम कहते हैं. आगे उन्होंने बताया कि इंडियन ड्रेस हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस, जो भी उन्हें अच्छा लगता है. वह उसे पहनती है. लोगों को भी उनका लुक काफी पसंद आ जाता है। रीना द्विवेदी ने बताया कि वायरल होने के बाद उन्हें भोजपुरी फिल्मों के लिए काफी ऑफर आए थे. मॉडलिंग के लिए भी ऑफर आए थे. लेकिन उन्होंने सभी ऑफर को ठुकरा दिया था.


Share.
Leave A Reply

Exit mobile version