गाजियाबाद की रहने वाली यूट्यूबर शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम के वीडियो को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल, शिखा मैत्रेय ( कुंवारी बेगम) ने अपने वीडियो में बच्चों के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें की थीं, जिसके बाद मामला कौशांबी पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी लड़की की तलाश शुरू कर दी थी, जिसे आज यानी 13 जून को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार हुई ‘कुवारी बेगम’
बच्चों को अश्लील बातें सीखाने वाली कुवारी बेगम ने से अकाउंट चलाने वाली शिखा मैत्रेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर चाइल्ड अब्यूज की बाते फैलाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके पास से लैपटॉप और फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
बच्चों को सीखा रही यौन शोषण करना
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां नवजात बच्चों के बारे में एक महिला यूट्यूबर ने बेहद आपत्तिजनक वीडियो बनाए, जिसके बाद बवाल मच गया। लोगों ने देखा तो कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत दर्ज कर एक्शन लिया। इस महिला के चैनल पर आपत्तिजनक कंटेंट के वीडियोज की भरमार है।
कौन है कुंवारी बेगम?
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर तेजी से कुंवारी बेगम को लेकर चर्चा चल रही है। इस यूट्यूबर के कई वीडियो विवादों में आ गए हैं। एक वीडियो में कुंवारी बेगम फॉलोअर्स को मास्टरबेट के लिए इसमें बच्चों का इस्तेमाल करने का गंदा तरीका बता रही है। बता दें कि ‘एकम न्याय फाऊंडेशन’ की संस्थापक दीपिका नारायण भारद्वाज ने कुंवारी बेगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दीपिका के अनुसार, कुंवारी बेगम का असली नाम शिखा मैत्रेय है।
दीपिका ने X पर सबसे पहले उठाया था मुद्दा
जानकारी के अनुसार, एक्स (पूर्व में ट्विटर) दीपिका भारद्वाज ने सबसे गाजियाबाद पुलिस को टैग करते हुए कुंवारी बेगम के वीडियो पर सवाल उठाए थे। दीपिका ने लिखा था कि वीडियो में कुंवारी बेगम युवा लड़कों को बता रही है कि शिशुओं का यौन शोषण कैसे किया जाए। दीपिका ने पुलिस ने अपील करते हुए कहा था कि इससे पहले वह किसी बच्चे को नुकसान पहुंचाए, उस पर कार्रवाई की जाए। बता दें कि यूट्यूब ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा था कि ‘इस अकाउंट से पोस्ट की गई आपत्तिजनक सामग्री की रिपोर्ट पर गौर किया जा रहा है।’