Greater Noida:  रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खेतों की रखवाली करने जा रहे एक किसान के साथ खनन माफियाओं द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बचाव के लिए पहुंचे पीड़ित के भाइयों पर भी माफियाओं ने हमला कर घायल कर दिया। आरोप है घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और कोतवाली में भी दी गई लेकिन पुलिस ने मौके तक जाना उचित जरूरी नहीं समझा। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

टार्च जलाने पर की मारपीट
रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव फलैदा निवासी कारण ने पुलिस से शिकायत की है कि मंगलवार रात को उसका भाई मोहित पशुओं से फसल रखवाली के लिए खेतों पर जा रहा था। इसी दौरान वहां पर अवैध मिट्टी खनन कर रहे माफिया ने उसे रोक लिया और टॉर्च जलाने का बहाना कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। भाई ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी।

वीडियो वायरल कर लगाई न्याय की गुहार
आरोप है कि जब पीड़ित के बचाव के लिए उसके भाई मौके पर पहुंचे तो माफिया ने उन पर भी लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। घटना की सूचना फोन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम व स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

एसीपी ने मिट्टी खनन से किया इंकार
वहीं, एसीपी जेवर सार्थक सेंगर का कहना है कि मिट्टी खनन का कोई मामला नहीं है। फलैदा गांव में दो पक्ष के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया था। जिसके चलते दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच व अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के दौड़ते हैं सैकड़ों वाहन
गौरतलब है कि क्षेत्र में खनन माफियाओं का आतंक है। अधिसूचित भूमि अक्सर भूमाफिया के निशाने पर रहती है। क्षेत्र की सड़कों पर बगैर नंबर प्लेट दर्जनों खनन वाहन दौड़ते आसानी से देखे जा सकते हैं। लोगों का आरोप है खनन माफिया द्वारा मारपीट किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। लेकिन हर बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कागजों में सिमट कर रह जाती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version