Greater Noida: बारिश के सीजन में जंगली जानवरों के आबादी में पहुंचने की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। यूपी के कई जिलों में भेड़िया, मगरमच्छ और सियार पहुंचने से लोग परेशान हो रहे हैं। ये जानवर अधिकतर गांवों में घुसते हैं। अब ग्रेटर नोएडा के एक गांव में विशालकाय अजगर घुस आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग ने रेस्क्यू किया।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-26-at-9.47.27-AM.mp4

14 फीट अजगर निकलने से लोग डरे
जानकारी के मुताबिक, कासना थाना क्षेत्र के चिरसी गांव में रात को 14 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। गांव में अजगर घूमते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग घरों में द हो गए। इसके बाद अजगर निकलने की सूचना कासना घंघौला चौकी और वन विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़कर बोरे में भर लिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के टीम ने बताया कि अजगर को उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के एक गांव में नीलगाय के बच्चे को एक अजगर ने जकड़ लिया था। हालांकि, जब वन विभाग को उस घटना की जानकारी मिली थी, तब वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया था।

एमिटी यूनिवर्सिटी में निकला सांप

वहीं, 18 सितंबर को नोएडा के सेक्टर-126 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूम में लेक्चर के दौरान अचानक एक सांप निकल आया था। सांप एसी वेंटिलेशन से बाहर आया था। सांप एसी वेंटिलेशन से निकलकर क्लासरूम में आ गया था, जिसे देखकर छात्रों में डर बैठ गया था। जिससे क्लास में मौजूद छात्रों के बीच दहशत फैल गई थी। इस दौरान कुछ छात्र कुर्सियों पर चढ़ गए। हालांकि, इस दौरान टीचर क्लासरूम में मौजूद थे। जिसकी वजह से बच्चे इधर-उधर नही भागे थे। कुछ छात्रों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में सांप निकलने की घटना को वीडियो बनाकर कैद कर लिया था। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

बरसात की वजह से बढ़ रहे मामले

गौरतलब है कि बारिश की वजह से अजगर और सापों के निकलने की घटनाएं बढ़ी हैं। क्योंकि बारिश की वजह से सांपों के रहने वाली जगह बिल में पानी भर जाता है। बेघर होने के बाद सांप घूमते-घूमते शहर और आबादी के बीच पहुंच जाते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version