Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर आई है। एलजी गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली लिंक रोड के निर्माण में आ रही अड़चन दूर हो गई है। एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क के शारदा गोलचक्कर के बीच 19.8 हेक्टेयर विववादित जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिग्रहण करेगा। यह जमीन टी-सीरीज की है, जिसका मामला कोर्ट में पेंडिंग है।  करीब आठ वर्ष पूर्व इस परियोजना पर नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सहमति बनी थी। लिंक रोड बनने से परी चौक पर यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा।

16 किलोमीटर दूरी हो जाएगी कम
बता दें  कि एलजी गोलचक्कर के पास कलेक्ट्रेट, कई औद्योगिक और आवासीय सेक्टर हैं। अभी तक  नोएडा और दिल्ली जाने के लिए परी चौक होते हुए लोगों को जाना पड़ता है। जबकि लिंक रोड बनने से करीब 16 किमी की बचत होगी। लिंक रोड बनने के बाद नोएडा के सेक्टर 145 के पास एक्सप्रेसवे पर लोग पहुंच सकेंगे।

लिंक रोड बनने से यहां के लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि दिल्ली और नोएडा से एक्सप्रेसवे होते हुए परिचौक, एलजी चौक, कलेक्ट्रेट, सूरजपुर, सेक्टर गामा एक, गामा दो, बीटा एक, बीटा दो, उद्योग विहार, उद्योग विहार एक्सटेंशन, गाजियाबाद को जाने वाले लोगों को 16 किमी अधिक चलना पड़ता था। इसके बनने दूरी कम होगी। लिंक रोड बनने से नोएडा के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 159, 160, 162 स्थित आवासीय व औद्योगिक सेक्टरों का ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा, बीटा, सूरजपुर, साइट बी व सी औद्योगिक क्षेत्र, डेल्टा, पुलिस लाइन, ईकोटेक दो व तीन आदि को लाभ होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version