Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 28 एटीएम कार्ड व 20,500 रुपये बरामद हुए है। जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड सहित 2 सदस्य फरार है।


जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त को बिसरख पुलिस को किशनलाल नाम के युवक ने सूचना दी थी कि तिगड़ी के एक बैंक के एटीएम से जब वह जब वह पैसे निकालने के लिए गए तो उनका कार्ड मशीन के अंदर ही फस गया। इस पर वह परेशान होने लगे और सहायता के लिए वहां पर लिखे एक नंबर फोन किया. फोन रिसीव करने वाले बताया कि अपना पिन डाल दो और कार्ड निकल आएगा। किशनलाल ने बताया था कि उसने एटीएम कार्ड का अपना पिन नंबर भी डाल दिया लेकिन कार्ड नहीं निकला। काफी देर तक एटीएम बूथ में ही खड़ा रहा लेकिन कार्ड नहीं निकला । इसके बाद फिर उसने उसने दोबारा से फोन किया तो बताया गया कि कार्ड सुबह ले जाना मैं रात में आऊंगा। फोन पर बात करने वाले ने खुद को एटीएम बूथ का गार्ड बताया।


किशनलाल ने अपनी शिकायत में बताया कि इस आश्वासन पर वह घर चला गया. कुछ देर बाद उसके फोन पर 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आए. इसके बाद लगातार 10-10 हजार पैसे उसके खाते से कट गए. अगले दिन जब वह एटीएम बूथ पर पहुंचा तो गार्ड मौजूद था. गार्ड से पूरी बात बताई तो उसने कहा कि यहां कोई कार्ड नहीं है. तब उसे ठगी का एहसास हुआ.


पकड़े गए आरोपी ने बताया ठगी का तरीका


किशनलाल की शिकायत के बाद बिसरख पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर बिहार के रहने वाले राजेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के 28 एटीएम कार्ड और 20500 रुपये बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में राजेश ने बताया कि 3 लोग मिलकर एटीएम मशीन में गड़बड़ी कर देते हैं और अपना नंबर लिख देते हैं। जिस भी व्यक्ति का एटीएम कार्ड मशीन में फंसता है वह उन्हें कॉल करता है। इसके बाद वे अपनी बातों में लेकर एटीएम मशीन में पिन डलवाकर जाल में फंसा लेते हैं। उसका कार्ड नहीं निकलता तो व्यक्ति वहां से चला जाता है। जिसके बाद वह एटीएम बूथ पर पहुंचकर पैसे निकाल लेते हैं।

सरगना समेत 2 आरोपी फरार


बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य राजेश को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह का सरगना सहित दो लोग फरार चल रहे हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन लोगों द्वारा क्षेत्र में दो वारदातों को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा इस गैंग के लोग दिल्ली एनसीआर में काफी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version