लिव-इन पार्टनर की हत्या की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक और मामला नोएडा में सामने आया है। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-42 के झुग्गी-झोपड़ी में एक 36 वर्षीय युवक ने 50 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 14 मई की रात दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट हुई। जिसके बाद आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि महिला की वजह से उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। महिला उसके साथ रहते हुए भी कुछ अन्य लोगों से संपर्क में थी। यह बात जब उसे पता चली तो उसने गुस्से में महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी के साथ लिव-इन में रह रही थी महिला
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-42 स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली 50 वर्षीय महिला आरोपी शख्स के साथ सहमति से लिव-इन में रह रही थी। आरोपी कूड़ा बीनने का काम करता है। महिला के पति की मौत कोरोना काल के दौरान तीन साल पहले हो गई थी। उसके बाद से ही वह आरोपी के साथ रहने लगी। अभियुक्त गौतम पुत्र गोविन्दा निवासी महोला हटक कालोनी थाना मुर्शीदाबाद जिला फर्रुखा पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है।
शराब के नशे में घटना को दिया अंजाम
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूर्व में एक महिला से शादी की थी। जब वह शराब तस्करी में आरा से जेल गया तो महिला उसे छोड़कर कहीं चली गई। इसके बाद वह मृतका के साथ रहने लगा था। महिला के पहले पति से तीन बेटियां हैं। एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। बताया जा रहा कि जिस समय आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की, उस समय वह शराब के नशे में धुत था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।