Lok Sabha Election:लोकसभा चुनाव में इस बार जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी लगातार तैयारियों में जुटी हुई है। सपा ने मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि डिंपल यादव को चुनौती देने के लिए उनकी ही देवरानी चुनावी मैदान में उतरेंगी। जी हां भाजपा अपर्णा यादव को यहां से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए सपा सोच समझकर अपने-अपने उम्मीदवारों का एलान कर रही है। अगर कही कुछ कमी लगती है तो तुरंत उसे बदल भी देती है। वहीं, मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी बीच अब खबरें है कि भाजपा इस सीट से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को डिंपल के सामने चुनावी मैदान में उतार सकती है।

वहीं, इस मामले में अपर्णा यादव का कहना है कि, “ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं परिवार का बहुत सम्मान करती हूं और पार्टी ने मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की है। अपर्णा यादव पार्टी के मूल्यों और उद्देश्यों के साथ है। आज से नहीं शुरुआत से।” जबकि प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने के मौके पर उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं जरूर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करूंगी।

बता दें कि, मैनपुरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर दो महीने से विचार किया जा राह है। कहा जा रहा है कि यहां से बीजेपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सैफई परिवार के दामाद अनुजेश प्रतात, पूर्व प्रत्याशी प्रेम सिंह शाक्य या फिर अपर्णा यादव के साथ ही आदि किसी को भी प्रत्याशी बना सकती हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version