Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला। सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 27 के चार मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आग लगने से दो महिला झुलस गईं। जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, एक महिला और एक बच्चे ने घर से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-12-at-12.04.07-AM.mp4

एक फ्लोर पूरा जलकर राख
आग इतनी भयानक थी कि उसने घर के दो मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग से पूरा फ्लोर जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत मकान के फर्स्ट फ्लोर पर लगे बिजली के बोर्ड से हुई और घर में रखे पटाखों के कारण आग तेजी से फैल गई। जिससे हालात और गंभीर हो गए।

फर्स्ट फ्लोर पर पहले लगी थी आग
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आग सेक्टर 27 स्थित चार मंजिला मकान के ग्राउड फ्लोर पर आग लगते ही फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए। लेकिन सेकेंड फ्लोर पर रह रहीं दो महिलाएं धुएं के कारण बेहोश हो गईं। सर्च अभियान के दौरान सेकेंड फ्लोर पर रह रही गोरखपुर की श्वेता सिंह और उनकी चचेरी बहन नम्रता सिंह धुएं से अचेत अवस्था में पाई गईं। दोनों महिलाओं को पास के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान श्वेता सिंह की मौत हो गई। वहीं, नम्रता सिंह की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाली रेखा देवी अपने बच्चे के साथ कूदकर जान बचाई।

बिजली बोर्ड से भड़की आग
डीसीपी ने बताया कि कंट्रोल रूम को सिलिंडर फटने से आग लगने की सूचना मिली थी। लेकिन जांच के दौरान पता चला कि मकान के फर्स्ट फ्लोर पर बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, इसके बाद आग घर में रखे पटाखों में लग गई। जिससे आग पूरी ब्लिडिंग में लग गई। इस मामले में जांच जारी है।

गौरतलब है कि 5 दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा भी ऐसी घटना सामने आई थी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मंत्रा सोसायटी के एक प्लैट में भीषण आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था. आग बालकनी में बने मंदिर के दीए से लगी थी। आग की खबर मिलते ही सोसायटी में हड़कंप मच गया था। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version