Greater Noida: कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ किसान नेताओं की बैठक हुई। मीटिंग में एडीएम बलराम सिंह, दादरी एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता समेत जेवर और सदर तहसील के एसडीएम मौजूद रहे। बैठक के दौरान किसान नेताओं ने अधिकारियों के सामने किसानों की कई समस्याओं को रखा। जिसमें डूब क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित किसानों के फसल के नुकसान के संबंध में और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर चर्चा हुई।

‘बाढ़ प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा’

डूब क्षेत्र में बाढ़ की चपेट में आए किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। जिसे लेकर किसान नेताओं ने जल्द मुआवजे की मांग की। जिस पर एडीएम बलराम सिंह ने कहा कि तीन तहसील के क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित किसानों की जमीन का सर्वे करवाया जा रहा है। जिसमें तहसील जेवर में काफी हद तक सर्वे हो चुका है। दादरी तहसील में अभी सर्वे होना है। वहीं सदर के कुछ गांवों में सर्वे हो चुका है, जबकि कुछ गांवों में सर्वे होना अभी बाकी है। जल्द ही बचे गांवों का भी सर्वे करवाने के लिए एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है। एडीएम ने कहा कि सर्वे खत्म होने के बाद किसानों को जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा।

‘नहीं सुने तो लंबा चलेगा धरना’

किसान नेता पवन खटाना ने मीटिंग के बाद बताया कि बाढ़ प्रभावित किसानों को लेकर अधिकारियों से बात हुई। उन्होंने कहा जेवर एसडीएम की रिपोर्ट से किसान संतुष्ट हैं। लेकिन एसडीएम सदर के कार्य से किसान बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं। जबकि दादरी एसडीएम ने किसानों से समय मांगा है। इस दौरान पवन खटाना ने बताया कि राकेश टिकैत 21 अक्टूबर को नोएडा पहुंच रहे हैं। किसान नेता ने बताया कि हम चाहते हैं उससे पहले समस्याओं का हल निकलवा लिया जाए। उनके अनुसार राकेश टिकैत ने कहा कि उनके जिले में आने की तारीख निश्चित है, लेकिन जाने का नहीं।

‘मुआवजे में आ रही समस्या का निकला हल’

किसान नेता पवन खटाना ने बताया कि मीटिंग लंबी चली। इस दौरान एडीएम LA ने किसानों से बात करते हुए बताया कि मुआवजे में एफीडेविट की समस्या सामने आ रही है। जिसका अब निस्तारण कर दिया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version