Noida: मिशन शक्ति के फेज-4 का आगाज हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली का लखनऊ में शुभारंभ किया। गौतमबुद्ध नगर में मिशन शक्ति रैली को तीनों जोन में निकाला गया। महिला सशक्तिकरण संबंधित गीत और जिंगल बजाते हुए जनता को जागरुक करती ये रैली निकाली गयी। ये रैली नोएडा जोन में थाना सेक्टर 113 क्षेत्र, सेंट्रल जोन में थाना सूरजपुर क्षेत्र और ग्रेटर नोएडा जोन में थाना नोलेजपार्क क्षेत्र से प्रारंभ हुई। जो अपने विभिन्न थाना क्षेत्रों मे भ्रमण करते हुए महिला सशक्तिकरण और जागरूकता को लेकर प्रचार प्रसार की। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। रैली का समापन पुलिस कमिश्नर कार्यालय नोएडा सेक्टर 108 में हुआ।

रैली के माध्यम से फैलाई गई जागरुकता

मिशन शक्ति रैली में 40 स्वयं सिद्धा मोबाइल, 30 चार पहिया वाहन, जिसमें थाना मोबाइल, पीआरवी 112, एम्बुलेंस, ट्रैफिक की गाडियां मौजूद रहीं। रैली के दौरान सभी पुलिस कर्मी बैनर्स और फ्लैग्स के माध्यम से भी सरकार की योजनाओं जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश, हेल्पलाइन नंबर, प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मिशन वात्सल्य का प्रचार प्रसार करते दिखे। रैली के पड़ाव स्थल पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 के सभागार में उच्चाधिकारियों द्वारा रैली का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के दौरान पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर और प्रशासन के मुख्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यालयों के बच्चे और अलग-अलग बीट से आईं विशिष्ठ महिलाएं उपस्थित रहीं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version