नोएडा में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते वाहन जलकर खाक हो गए। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित हाजीपुर गांव में बिजली का तार टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आकर एक कार, बाइक और एक स्कूटी धू-धू कर जल जलकर राख हो गई। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। साथ ही इलाके में 12 घंटे से ज्यादा बिजली भी गुल रही। इस पूरी घटना के बाद से लोगों में बिजली विभाग को लेकर काफी गुस्सा भी नजर आया। 


वाहनों को जलता देख मची अफरा-तफरी

हाजीपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शनिवार रात में बिजली का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया। उस तार के नीचे गिरते ही होटल के बाहर खड़ी हुई एक स्विफ्ट कार, बाइक व एक स्कूटी तार की चपेट में आ गई। वाहनों को जलता देख तरफ अफरा-तफरी मच गई। सूचना पुलिस और दमकल विभाग की टीम वहां पहुंची। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

जनहानि की सूचना नहीं

बिजली विभाग को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। वाहनों की हानि हुई साथ ही इलाके में बिजली भी गुल रही। लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि ओवरलोड होने की वजह से बिजली का तार नीचे गिर गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version