सीमा सचिन मीणा केस में अब एक नया मोड़ आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है। कोर्ट ने मोमिन को लाइसेंस जमा करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि कोर्ट ने गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक को पहले भी ये आदेश दिया था। कोर्ट ने ये आदेश 4 जून 2022 को ही दे दिए थे। जिन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने मोमिन मलिक के खिलाफ लिया एक्शन
वकील डॉ. एपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने एक एक्शन लिया है। इसके तहत पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल, चंडीगढ़ बार काउंसिल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, एसपी सोनीपत और एसपी पानीपत को निर्देश दिया गया है। गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक को कोर्ट ने लाइसेंस जमा करने और डिग्री जमा करने के आदेश दिए थे। ये आदेश 4 जून 2022 को दिए गए थे। जिनका मोमिन मलिक लगातार दुरुपयोग कर रहे हैं। सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। गैर कानूनी, अपमानजनक और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल सीमा सचिन मीणा के लिए कर रहे हैं। मोमिन मलिक के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

सीमा ने मोमिन मलिक पर दिया बयान
मोमिन मलिक को लेकर सीमा मीणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने मोमिन मलिक उर्फ मोमिन खान के खिलाफ जो कि अपने आप को वकील कहता था उसके ऊपर कई क्रिमिनल केस हैं। जिनमें कई जमीन हड़पने और लोगों के साथ गलत काम करने वाले केस कई अदालतों में पेंडिंग हैं और उसके खिलाफ बार काउंसिल पंजाब, हरियाणा में भी उनकी वकालत, लाइसेंस को जमा करने और आईडी कार्ड को जमा करने का आदेश 4 जून 2022 को भी कर रखा है। इसके बावजूद भी मोमिन मलिक वकालत का दुरुपयोग, लोगों को परेशान, सनातन धर्म को गाली देता और दिलवाता है. कुछ पाकिस्तानियों के साथ साजिशें करता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version