Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसाइटी में बिल्डर और प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्रेंच अपार्टमेंट सोसाइटी के कई टावरों में सुरक्षा गार्डों को हटा दिया गया है। बिल्डर प्रबंधन की ओर से पैसे नहीं दिए जाने से सुरक्षा एजेंसी ने अपने गार्डों की संख्या कम कर दी है। पांच से अधिक टावर में कोई गार्ड तैनात नहीं हैं। जिससे लोगों को सुरक्षा का डर सता रहा है।


सुरक्षा एजेंसी को बिल्डर नहीं दे रहा पैसा
सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सचिव आशुतोष सिंह ने बताया कि परिसर में करीब 12 टावर हैं। जिसमें 1078 फ्लैट हुए हैं। वर्तमान में 800 से अधिक परिवार रह रहे हैं।लेकिन बिल्डर प्रबंधन की मनमानी जारी है। सोसाइटी में सुरक्षा की जिम्मेदारी एजेंसी को दे रखी है। एजेंसी का पैसा बिल्डर नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से सुरक्षा गार्डों की संख्या में कमी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पांच से अधिक टावर की लाबी में गार्ड नहीं होने से बाहरी लोग बिना किसी रोकटोक के आ जा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version