Greater Noida: नोएडा एयरपोर्ट पर 15 नवंबर से ट्रायल ऑपरेशंस की शुरुआत होने वाली है। नोएडा एयरपोर्ट पर तीन विमान रोज उतरेंगे, जिसकी रिपोर्ट नागरिक उड्डयन विभाग को दी जाएगी। एक महीने में करीब 90 फ्लाइट्स लैंडिंग और टेकऑफ करेंगी।

नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर उड़ान भरेंगे विमान  

नोएडा एयरपोर्ट का पहला रनवे पूरी तरीके से तैयार हो चुका है। जिसके बाद शुक्रवार को ट्रायल ऑपरेशंस की शुरुआत होगी। नोएडा एयरपोर्ट पर तीन विमान उतरेंगे। जिसमें रोजाना अकासा और इंडिगो एयरलाइंस के छोटे-बड़े विमानों को रनवे पर उतारा जाएगा। एक महीने में करीब 90 बार विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ करेंगे। इन लैंडिंग और टेकऑफ से रनवे की क्षमता और टेस्टिंग की जाएगी। जिसके बाद टेस्ट रिपोर्ट नागरिक उड्डयन विभाग को भेजी जाएगी। ताकि तकनीकी रूप से सभी मापदंडों को परखा जा सके।

15 दिसंबर तक चलेगा रनवे का ट्रायल 

नोएडा एयरपोर्ट पर 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक ट्रायल होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर कोहरे के दौरान विमान संचालन को सुरक्षित बनाने के लिए कैट-1 और कैट-3 उपकरण भी लगाए गए हैं, जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता के स्तर की जानकारी देने में सहायक होंगे। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को 25 नवंबर तक विमान ट्रायल की अनुमति मिल जाने की उम्मीद है। जिसके बाद 30 नवंबर को यात्रियों के साथ विमान की पहली औपचारिक लैंडिंग होगी।

अप्रैल 2025 उड़ानों को शुरू करने का लक्ष्य

नोएडा एयरपोर्ट को लेकर अप्रैल 2025 तक उड़ानों को शुरू करने का लक्ष्य बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, पहले दिन से 30 विमानों की सेवा प्रारंभ की जाएगी। जिसमें 25 घरेलू के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो फ्लाइट्स शामिल हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version