Noida: नोएडा के रहने वाले नवीन तंवर 2019 बैच के IAS हैं। उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। अगर आपको नवीन तंवर के सस्पेंशन की स्टोरी पता चलेगी तो आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे। नवीन तंवर पर आरोप है कि वह किसी और की जगह बैंक क्लर्क भर्ती की परीक्षा दे रहे थे। सारे सबूत मिले जाने के बाद सीबीआई ने विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। वहीं, अब इस मामले में उन्हे तीन साल जेल की सजा हो गई। जिस कारण अब उन्हे निलंबित कर दिया गया है।

50 हजार का लगा जुर्माना

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की अदालत ने नवीन तंवर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह बात अलग है कि नवीन तंवर को जमानत मिल गई है। लेकिन कहा जाता है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी 48 घंटे तक जेल में रहता है तो उसका निलंबन तय है। तो ऐसे में नवीन तंवर को निलंबित कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 13 दिसंबर साल 2014 को IBPS (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) क्लर्क भर्ती परीक्षा थी। यह परीक्षा गाजियाबाद के आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित हुई थी। आरोप है कि इस दौरान नवीन तंवर किसी और की जगह यहां बैंक क्लर्क भर्ती की परीक्षा दे रहे थे। जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

UPSC में हुआ था चयन

कहा जाता है कि, नवीन तंवर ने इस मामले में जमानत ली। इसके बाद वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने लगे थे। 2018 में उनका यूपीएससी में चयन हुआ था। वह 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इस दौरान नवीन तंवर को हिमाचल कैडर मिला था। जहां उनकी तैनाती चंबा जिले में हुई थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version