Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में सार्वजनिक जगह पर रविवार रात्रि को OPERATION STREET SAFE अभियान चलाया गया। नोएडा और सेंट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने इस दौरान अवेध तरीके से सार्वजनिक जगह पर शराब पीते हुए 786 लोगों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा जोन 321 शराबी पकड़े गए
डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह के नेतृत्व में नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा 35,  थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा 20 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा 48 व्यक्तियों, थाना फेस-1 पुलिस द्वारा 40 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा 60 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा 45 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा 30 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा 32 व्यक्तियों व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा 11 व्यक्तियों के खिलाफ खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

सेन्ट्रल नोएडा जोन में 209 लोग खुले में शराब पीते मिले
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में थाना फेस-2 पुलिस द्वारा 33, थाना फेस-3 पुलिस द्वारा 30,  थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा 48, थाना बिसरख पुलिस द्वारा 30,  थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 17, थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 10, थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 29,  थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा 12 व्यक्तियों को खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

ग्रेटर नोएडा जोन में 256 व्यक्तियों पर कार्रवाई
डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 37,  थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा 09,  थाना दादरी पुलिस द्वारा 80,  थाना जारचा पुलिस द्वारा 13, थाना कासना पुलिस द्वारा 11,  थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा 11 , थाना दनकौर पुलिस द्वारा 27, थाना जेवर पुलिस द्वारा 54 व थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 14 व्यक्तियों के विरूद्ध खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version