Noida: थाना फेस-2 नोएडा पुलिस और वाले बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया. जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.


पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागने लगे
नोएडा पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना फेस-2 पुलिस द्वारा सेमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि को एनएसईजेड नाले की पटरी के पास चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हे रुकने का इशारा किया गया. लेकिन बाइक सवार रुके नहीं. पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो एनएसईजेड तिराहे की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने के दौरान मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गयी. इसके बाद मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति पुलिस टीम पर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसकी पहचान राहुल (30) निवासी बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
दो बदमाश मौके से हुए फरार
जबकि घायल बदमाश के अन्य दो साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस, चोरी की 1 मोटरसाइकिल, 01 जोड़ी पायजेब और 10,400 रुपये नकद बरामद हुए है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। बदमाश द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर घरो में चोरी व मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का अन्जाम देता था. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

दिल्ली के शातिर चोर को मुठभेड़ में नोएडा पुलिस ने दबोचा
वहीं, सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना फेस-1 पुलिस द्वारा चिल्ला बॉर्डर से गंदा नाला मार्ग पर एक संदिग्ध अपाचे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को आते हुए देखकर रुकने का इशारा किया गया. जिसपर वह व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस गंदे नाले की ओर मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर मोटरसाइकिल फिसल गयी. इसके बाद बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया।
घायल बदमाश पर दर्ज हैं 36 मुकदमे

घायल की पहचान साजिद पुत्र यूनुस निवासी त्रिलोकपुरी, नई दिल्ली के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए है। बरामद मोटरसाइकिल के विषय में जानकारी करने पर उसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 81 ए.जे 3678 ज्ञात हुआ. जो थाना फेस वन क्षेत्र से दिनांक 30/08/2024 को चुराई गई थी. बरामद मोबाइल फोन अभियुक्त द्वारा दिल्ली में अलग-अलग स्थान से छीने अथवा चोरी किए गए थे। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साजिद पर पर दिल्ली में लगभग 30 और गौतमबुद्धनगर में 6 मुकदमे पंजीकृत है। पूर्व में भी साजिद 2020 में थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version