पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की तरफ से नशे के खिलाफ गुरुवार को ऑपरेशन प्रहार चलाया गया। जिसके तहत करीब 700 से ज्यादा जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की है। शिक्षण संस्थानों के बाहर बढ़ते नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा ये सराहनीय कदम उठाया गया है।

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन प्रहार

पुलिस ने बृहस्पतिवार को नशीले पदार्थ और ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन प्रहार चलाया है। इसके लिए 100 से अधिक पुलिस की टीम 700 से अधिक चिन्हित जगह पर छापेमारी कर रही है। ऑपरेशन प्रहार दोपहर बाद एक बजे से शुरू हुआ है और देर शाम 7:00 बजे तक चलेगा। पुलिस की टीम ड्रग्स सप्लायर डॉलर और पेडलर की पहचान कर रेड कर रही है। ऑपरेशन प्रहर में 500 से अधिक पुलिस कर्मी, पीएसी, सीआरटी टीम, स्मार्ट टीम आईटी नारकोटिक्स टीम और कमांडोज शामिल किए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने क्या कहा?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर तीनों जोन में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है और खास तौर पर स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी के आसपास दुकानों और अन्य स्थानों पर एक साथ रेड की जा रही है। इसी के साथ ही न्यूज एंजेसी एएनआई से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के बाहर नशीले पदार्थों को बेचने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ये कदम पुलिस द्वारा उठाया गया है।

कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आसपास छापेमारी जारी

पुलिस ऑपरेशन प्रहार शिक्षण संस्थानों के बाहर छात्रों को नशे की लत का आदी बनाने के लिए पनप रहे सरगनों के खिलाफ चला रही है। स्कूल, यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस द्वारा छापेमारी के साथ ही सिविल कपड़ों में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को वो बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version