Noida: हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर ठंड के मौसम में दुर्घटनाओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कोहरे के चलते आए दिन एक्सप्रेस-वे और हाइवे पर हादसे सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर बने बस स्टॉप पर पीआरवी खड़ी रहेगी। कंट्रोल रूम से किसी प्रकार की दुर्घटना की शिकायत मिलने पर तुरंत रिस्पांस करेगी। जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना पर जल्द से जल्द घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।

6 पीआरवी की तैनाती

पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) एक्सप्रेस के दोनों तरफ बने कुल छह बस स्टाप के पास तैनात रहेगी। पीआरवी पर तैनात कर्मचारी वाहन चालकों को पीए (पब्लिक एड्रेस) सिस्टम से वाहन चालकों को कोहरे व आगे की यातायात के बारे में जागरूक करेंगे। सोशल मीडिया हैंडल से हर घंटे जानकारी दी जाएगी। जिससे चालकों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी मिल सके।

एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों पर नजर

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर 6 पीआरवी एहतियात के तौर पर तैनात किए गए हैं। यातायात पुलिस की ओर से पांच स्थानों पर संयुक्त टीम बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग की गई। अभियान के दौरान पांच वाहन चालक नशे की स्थिति में पाए जाने पर उनकी गाड़ियों को सीज और ई-चालान की कार्रवाई की गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version