Noida: विभिन्न मांगों को लेकर 81 गावों के किसानों का धरना नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर कई दिनों से चल रहा है। भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन के 16वें दिन नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर महापंचायत हुई थी। जिसमें दो जनवरी को नोएडा प्राधिकरण और पांच जनवरी को एनटीपीसी की तालाबंदी करने का फैसला लिया गया था। इस प्रदर्शन में शामिल होेने के लिए किसान नेता सुखबीर खलीफा के आव्हान पर 81 गांव में किसानों ने कैंडल मार्च निकाला और लोगों से समर्थन मांगा। कैंडल मार्च में बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद रही।

किसानों की ये है मुख्य मांगें


बता दें कि किसान 10 प्रतिशत अतिरिक्त भूखंड, आबादी की सीमा 450 मीटर से बढ़ाकर एक हजार मीटर करने, अतिक्रमण के नाम पर किसानों के भूखंड को प्राधिकरण में न रोकने और पांच प्रतिशत के विकसित भूखंड पर वाणिज्यिक गतिविधि अनिवार्य करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version