नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा ‘नोएडा आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बैठक हुई। ये बैठक मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित की गई। इस बैठक में सेक्टर की समस्याओं के निराकरण को लेकर सेक्टर-46 आरडब्लूए के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को बैठक के दौरान वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-3), वरिष्ठ प्रबन्धक (जल खण्ड-3), वरिष्ठ प्रबन्धक (वि०/ यां० खण्ड-3), प्रबन्धक (वर्क सर्किल-3), स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वास्थ्य-1), उद्यान चौधरी (उद्यान-2) तथा सम्बंधित स्टाफ मौजूद थे। साथ ही सेक्टर-46 आर0डब्लू०ए० ब्लॉक-ए के अध्यक्ष एवं महासचिव एवं ब्लॉक-बी के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी और अन्य सेक्टरवासी भी बैठक के दौरान मौजूद थे। आर०डब्लू०ए० के प्रतिनिधियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर के विकास हेतु कराये गये कार्यों के अन्तर्गत निम्न मांगों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
सेक्टर में नालियों से लेकर अतिक्रमण तक की रखी गई मांग
ब्लॉक-ए में खुली नालियों को एस०एफ०आर०सी० कवर से ढकने की मांग की गई। सेक्टर में नालियों की मरम्मत एवं टाईलों की रि-फिक्सिंग कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया। वेंडर जोन को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने एवं अवैध वेंडरों को हटाये जाने की मांग की गई। कम्युनिटी सेंटर के बेसमेन्ट में शटर की बदलने / मरम्मत कराने की मांग की गई। सेक्टर में लगे दिशा-सूचक बोर्ड टूट गये हैं, जिनकी मरम्मत / अनुरक्षण कराये जाने की मांग की गई। सेक्टर में निर्मित कम्पलीशन भूखण्डों की सफाई कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया। सेक्टर-46 में आवंटियों द्वारा सडक की पटरी पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग की गई। सदर सराय कॉलोनी की तरफ बाउन्ड्रीवाल/तार फेन्सिंग का कार्य कराये जाने का अनुरोध किया गया। यू०पी०पी०सी०एल० को सदर सराय कॉलोनी में विद्युत कनेक्शन न दिये जाने हेतु पत्र प्रेषित किये जाने की मांग की गई।
पार्कों को लेकर ये रखी गई मांगें
पेड़ों के कारण स्ट्रीट लाईट ढक जाती है और वर्षा के दौरान विद्युत फॉल्ट की समस्या रहती है, जिसको लेकर सेक्टर में पेड़ों की नियमित रुप से छंटाई कराने की मांग की गई। पार्को में वॉकिंग ट्रैक एवं टाईल्स टूट गये हैं, पार्कों के वाकिंग ट्रैकों, टाईल्स एवं चेयर आदि की मरम्मत करायी जाये। ग्रीनबेल्ट में लगे पेड़ अनुरक्षण न होने के कारण सूख गये हैं, जिनका अनुरक्षण कराये जाने की मांग की गई। सेक्टर-45 के साथ ग्रीनबेल्ट की ग्रिल क्षतिग्रस्त हो चुकी है एवं चोरी हो चुकी है, जिसको ऊँचा करते हुए कन्सरटीना तार लगाये जाने की मांग की गई। बी-ब्लॉक स्थित ग्रीन बेल्ट में ग्रिल लगाने तथा बनी नाली को कवर किये जाने का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, जिसको पूर्ण कराने की मांग की गई। ब्लॉक-ए के सभी पार्को में आर०सी०सी० गजेबो हट बनाये जाने हेतु अनुरोध किया गया और वर्तमान में विद्यमान गजेबो हट के छत की टीन शेड का अनुरक्षण कराने की मांग की गई।
सीवर और जनस्वास्थ्य को लेकर रखी गई मांगें
सेक्टर में वर्षा के दौरान सीवर ओवरफ्लो होने के दृष्टिगत सीवर लाईन की सफाई कराये जाने की मांग की गई। बी-ब्लॉक में पानी की लाईन में प्रेशर कम होने के कारण पानी कम दबाव में आता है, जिसको ठीक कराने की मांग की गई। सेक्टर में निर्मित नालियों तथा मुख्य नाले की सफाई कराये जाने और मुख्य नाले से कनेक्ट करने की मांग की गई। आरडब्लूए द्वारा अनुरोध किया गया कि उनके द्वारा जारी एन०ओ०सी० के उपरान्त ही जन स्वास्थ्य विभाग के संविदाकार का भुगतान किया जाये।
विद्युत और नियोजन को लेकर ये रखी गई मांगें
पार्क में बिजली की लाईन की जांच करने की मांग की गई। स्ट्रीट लाईट की नियमित रुप से अनुरक्षण कराये जाने की मांग की गई। आर०डब्लू०ए० द्वारा उनके द्वारा जारी एनओसी के उपरान्त ही भवन प्रकोष्ठ / नियोजन विभाग द्वारा आवंटी को कम्प्लीशन जारी करने हेतु अनुरोध किया गया।