अगर आप भी पान मसाला खाने के शौकीन है और आप नोएडा में रहते हैं. तो ये खबर आपके बड़े काम की है. जी हां नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को शहर में सफाईगिरी कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके तहत लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा. ये प्रयास इसलिए किए जा रहे हैं ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा को अव्वल स्थान मिले. साथ ही गार्बेज फ्री सिटी में सेवन स्टार रैंकिंग हासिल हो सके.

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर देना होगा जुर्माना
नोएडा अथॉरिटी की ओर से शुरू किए गए सफाईगिरी कार्यक्रम के साथ ही पहले से चल रहे नो थू-थू अभियान पर भी बल दिया जाएगा. इसमें सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर जुर्माना लगाने का प्रविधान लागू कर दिया है. ऐसे में सड़क फुटपाथ या अन्य स्थान पर थूकते पकड़े जाने पर प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग 100 रुपये जुर्माना वसूल करेगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version