Noida: लाखों लोगों को सट्टे की लत लगा चुके महादेव एप घोटाले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग एप की मदद से गेम खिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया था। अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है।इस घोटाले में शामिल एक आरोपी को सेक्टर-39 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। इस आरोपी को गैंगस्टर एक्ट के तहत पकड़ा गया है।

क्या है ‘महादेव एप’ घोटाला

छत्तीसगढ़ में जब से महादेव ऐप घोटाले का मामला सामने आया तब से ही ईडी इससे लिंक लोगों पर कार्रवाई कर रही है। जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क बिटकॉइन में कारोबार करता है और यह ऐप छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों के अलावा लंदन, कोलकाता और मुंबई सहित कई शहरों में फैला हुआ है। पुलिस का कहना है कि चंद्राकर और उप्पल भिलाई के मूल निवासी हैं, लेकिन दुबई चले गए हैं। जहां से वे महादेव बुक सट्टेबाजी नेटवर्क चला रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है।

अब तक कितनी गिरफ्तारी

महादेव एप मध्यम से अभयुक्त हिमांशु ने आम लोगो के साथ की धोखाधड़ी थी। पुलिस लंबे समय से इस आरोपी की तलाश कर रही थी। अब तक महादेव एप घोटाले में 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version