Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर -2 स्थित इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में रविवार को दूसरे सप्ताह भी निवासियों ने बिल्डर मेसर्स अजय इंटरप्राइजेज के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मूलभूत सुविधाओं की मांगों को लेकर बिल्डर के खिलाफ हाथों में बैनर लेकर निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिल्डर चोर है के लगाए नारे।

इलेक्ट्रिक पैनल चोरी होने पर भड़के
सुबह करीब 11 बजे सम्पूर्णम निवासी योगेंद्र तोमर एवं एसपी भट ने अध्यक्ष दीपांकर कुमार को सूचना दी कि स्टैंडबाय फीडर के इलेक्ट्रिकल पैनल की चोरी होने की सूचना मिली है। पूरा का पूरा पैनल खाली पड़ा हुआ था। तत्काल एक निवासी पंकज चौधरी ने 112 पर कॉल करके इसकी सूचना दी और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आकर देखा और एस्टेट मैनेजर बबिश कुमार एवं जीएम कमर्शियल दीपक गुप्ता को फ़ोन किया। बबिश कुमार एवम दीपक गुप्ता दोनों ने कोई भी बात नहीं बताई।

बिल्डर के सेल्स ऑफिस के पास किया प्रदर्शन
सभी सोसायटी निवासी बिसरख थाने में शिकायत दर्ज करवाने गए। थाने में शिकायत नहीं लिखी गयी और जाँच पड़ताल का आश्वासन दिया गया। फिर निवासियों ने बिल्डर के सेल्स ऑफिस के पास शांति रूप से धरना प्रदर्शन किया। इस चोरी को पकड़ने के साथ-साथ, बिल्डिंग कि मरम्मत करवाने, लिफ्ट की हालत को सुधारने, बेसमेंट की लीकेज को ठीक करवाने एवम तमाम रख रखाव को ठीक करवाने के साथ -साथ जीएम कमर्शियल दीपक गुप्ता एवम एस्टेट मैनेजर बबिश कुमार को हटाने की मांग की। निवासियों का कहना है कि पता नहीं और भी कितनी चीजें चोरी हुई होंगी और उसका पता नहीं है।

प्रदर्शन में ये रहे शामिल
धरने में उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा, सचिव सरिता तिवारी, प्रदर्शन में दुर्गेश खंडेलवाल,जगजीवन राम, सुनीत मल्होत्रा, कृष्ण कांत, प्रमोद, पंकज झा , प्रेम पटेल, अमित यादव, सुरेश मौर्य, सुधीर सिन्हा, राजर्षि, विशाल मेहता, राजीव रंजन, अशोक यादव, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, चन्दन कुमार, अनिल मेहरा, सुरजीत एवं कई और निवासी शामिल रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version