बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक शख्स द्वारा जब डोमिनोज से पिज्जा का ऑर्डर दिया गया तो डोमिनोज ने शख्स को नॉनवेज पिज्जा डिलीवर कर दिया गया. जब शख्स ने पिज्जा खाया तो उसे स्वाद अलग लगा, उसे लगा कि उसने नॉनवेज पिज्जा खाया है. वहीं इसके बाद युवक ने इस मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी. इसके साथ ही शख्स ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं युवक की शिकायत पर डोमिनोज के कर्मचारियों ने मामले को लेकर माफी मांगी है.

शिकायत पर डोमिनोज कर्मचारियों ने मांगी माफी
दरअसल बरेली के कर्मचारी नगर में डोमिनोज का आउटलेट मौजूद है. जहां पर लखन शर्मा नाम के युवक ने शुक्रवार को एक पिज्जा का ऑर्डर दिया था. पिज्जा उसे जल्द डिलीवर भी तक दिया गया और उस पर वेज का स्टीकर लगा था. मगर पिज्जा खाने के बाद युवक लखन शर्मा को पता चला कि वह नॉनवेज है. जब युवक ने इस बात को लेकर शिकायत की तो डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांग ली और कहा कि ऐसी गलती फिर कभी नहीं होगी.

गलती से वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा हुआ डिलीवर
डोमिनोज के कर्मचारियों का कहना है कि पैकिंग के दौरान एक साथ दो आर्डर आए थे. गलती से वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा रख दिया गया. वहीं लखन शर्मा ने कहा कि इस लापरवाही के कारण उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने थाना इज्जत नगर में इसकी शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की. लखन शर्मा ने कहा कि ये केवल एक गलती नहीं, बल्कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ है.

डोमिनोज आउटलेट के मालिक ने की मामले को दबाने की कोशिश
वहीं पीड़ित लखन शर्मा का आरोप है कि डोमिनोज आउटलेट के मालिक ने मामले को दबाने के लिए उन्हें कुछ ले देकर मामले को खत्म करने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में की है. इसके साथ ही मेल के माध्यम से कंपनी को भी जानकारी दी गई है. लखन शर्मा की मांग है कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

मामले की गहनता से की जा रही जांच- पुलिस
इस पूरे मामले में थाना इज्जत नगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि शिकायत करने वाले और डोमिनोज के ऑनर को बुलाया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. ऐसे मामले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत कार्रवाई की जाती है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version