गौतमबुद्ध नगर के लोग किसी और चीज में आगे हो या ना हों एक मामले में खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हैं. जी हां दरअसल गौतमबुद्ध नगर के लोग शराब पीने के मामले में खुद का रिकार्ड तोड़ रहे हैं. इस मामले में एक बार फिर नोएडावासियों ने शराब पीने में खुद का रिकार्ड तोड़ कर रख दिया है.

9 महीनों में करीब 2100 करोड़ रुपये शराब बिकी
आबकारी विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जिले के लोग पिछले 9 महीनों में करीब 2100 करोड़ रुपये की शराब डकार गए हैं. बताया जा रहा है कि 2023 में जिले के लोगों ने 9 महीनों में 1900 करोड़ रुपये की शराब का सफाया कर दिया था. वहीं इन 18 महीनों में आबकारी विभाग को करोड़ों रुपये का राजस्व मिला है.

गौतम बुद्ध नगर में 564 शराब की दुकानें
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि 2024 में अप्रैल से दिसंबर तक गौतम बुद्ध नगर की विभिन्न शराब की दुकानों पर 2,100 करोड़ रुपये की शराब बिकी. जिसमें अंग्रेजी, देसी शराब और बियर शामिल हैं. पूरे साल में देसी शराब की बिक्री 1,078,65,84 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 89,76,540 लीटर और बियर की बिक्री 2,14,76,507 लीटर रही है। वहीं जनपद गौतम बुद्ध नगर में 564 शराब की दुकानें हैं.

74 लोगों के खिलाफ मामला भी हुआ दर्ज
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने आगे कहा कि इस दौरान मुद्रित दाम से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वाले 74 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दुकानदारों को नोटिस दिया गया है और सेल्समैन को निलंबित कर दिया गया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version