Greater Noida: जेवर में बन रहे सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। करीब 4 किलोमीटर बने रनवे पर विमानों का ट्रायल शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रनवे पर पर दो बार विमान उड़ान भरकर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग को परखा गया। इस दौरान एयरक्राफ्ट से नेविगेशन सिस्टम की जांच की गई। आज भी विमानपतन प्राधिकरण का एयरक्राफ्ट रनवे से उड़ान भरेगा। 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक एक महीने तक अलग-अलग खाली विमान को रनवे पर उतारा जाएगा। 30 नवंबर को तीन अलग-अलग विमान को प्रशिक्षण के लिए एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा। बता दें कि अप्रैल 2025 से पहले कमर्शियल उड़ान भरने की संभावना है। एयरपोर्ट पर कैट 1 और कैट 3 के उपकरण लगाए जा चुके हैं, जो कि सर्दियों में कोहरा होने पर विमान की ऊंचाई और विजिबिलिटी की जानकारी देगा।

17 अप्रैल 2025 तक एयरपोर्ट संचालन की तैयारी
गौरतलब है कि नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 17 अप्रैल 2025 तक एयरपोर्ट का संचालन की तैयारी तेजी हो रही है। अगर अप्रैल तक एयरपोर्ट शुरू नहीं हुआ तो फिर 6 महीने की देरी होना तय है। इसलिए प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक हर हाल में एयरपोर्ट का संचालन शुरू कराने के लिए प्रयासरत है।

हर काम के डेडलाइन तय
पिछले दिनों डायरेक्ट्रेट जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) के साथ हुई यापल की मीटिंग में हर कार्य की डेडलाइन तय हो गई है। मीटिंग में 30 नवंबर से क्रू मेंबर्स के साथ ट्रायल शुरू करने की डेडलाइन तय है। इससे पहले 15 नवंबर से टेस्टिंग फ्लाइट का ट्रायल होगा। यह ट्रायल 15 दिन तक चलेगा। इसके बाद रिपोर्ट डीजीसीए को भेजी जाएगी। वहीं, 10 अक्टूबर तक का समय रनवे की रिपोर्ट भेज दी गई है। अगर रनवे की रिपोर्ट डीजीसीए सही पाता है तो 15 अक्टूबर तक कैलिब्रेशन सर्टिफिकेट जारी हो जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version